APPLICATION FORM FOR ADMISSION SESSION – 2022-2023

फॉर्म भरने से पूर्व दिशा निर्देश अवश्य पढ़ें:
Please read the instructions before filling the form
1.  महाविद्यालय  में सत्र 2022-23  में प्रवेश हेतु   भाग-1, 2 एवं 3 के अध्ययनरत नियमित छात्र-छात्राएं  ही ऑनलाइन फॉर्म पद्धति से अपना आवेदन प्रस्तुत करे |
2.  विशवविद्यालय के भाग-1, 2 के परीक्षा परिणाम घोषित होने के 10 दिवस के भीतर प्रवेश लेना आवशयक है|
3.  किस कक्षा में प्रवेश लेना है एवं कौन साविषय लेना है, फॉर्म भरने से पहले सुनिश्चित कर लें|
4.  ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी के साथ निम्नांकित दस्तावेज की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी संलग्न करे:-
        10 वी कक्षा की अंक सूची
        12 वी कक्षा की अंक सूची
        पिछली सभी उत्तीर्ण परीक्षाओं की अंक सूची
        निवासी प्रमाण पत्र
        जाति प्रमाण पत्र

        बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
        आधारकार्ड की फोटोकॉपी
5.  अपना स्कैन किया हुआ पासपोर्ट साइज़ फोटो तथा हस्ताक्षर अवश्य रखें जिसकी साइज़ 100KB उससे कम होनी चाहिए|
6.  आवेदन फॉर्म भरने के पश्चात् आवेदन फॉर्म प्रिंटआउट अवश्य लें तथा उपरोक्त दस्तावेज़ों  के साथ माविद्यालय में जमा करें। 
मेरिट लिस्ट में आने पर, आवेदन फॉर्म की प्रति, ऑनलाइन प्रवेश शुल्क के भुगतान की पावती तथा अन्य अनिवार्य प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रति लाना अनिवार्य होगा|